scorecardresearch
 
Advertisement

Akhilesh Yadav से नाराज शिवपाल, लेकिन BJP में जाने की संभावना कम!

Akhilesh Yadav से नाराज शिवपाल, लेकिन BJP में जाने की संभावना कम!

शिवपाल यादव के दिल में अखिलेश यादव के प्रति नाराजगी किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं की शिवपाल भी अब बीजेपी में शामिल हो जायेंगे. हालांकि शिवपाल ने खुद ट्वीट कर सभी कयासों पर पूर्व विराम लगा दिया है लेकिन फिर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. बहुत समय के बाद अखिलेश और शिवपाल के बीच के रिश्ते सही होना शुरू हुए हैं ऐसे में उम्मीद कम ही है कि वो सपा की विपक्षी पार्टी में जायेंगे. लेकिन ये पहली दफा नहीं होगा जब बीजेपी यादव खेमे में सेंधमारी करेगी, इससे पहले मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बीजेपी का हाथ थमा तो वहीं मुलायम के साढ़ू ने भी बीजेपी की सदस्यता हासिल कर ली है. देखें ये रिपोर्ट.

Shivpal Yadav is angry with Akhilesh Yadav and it is not hidden from anyone. Due to this, it was being speculated that Shivpal will join BJP now. But Shivpal himself put an end to all the speculations in his tweet. He clarified that he will not join BJP and contest the election under the leadership of Akhilesh. Watch this report.

Advertisement
Advertisement