यूपी में चुनाव हैं. सभी पार्टियां जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. लेकिन बीएसपी सुप्रीमो मायावती इस भीड़ में नजर कम आ रही हैं. पांचवे चरण के मतदान के लिए अब प्रचार थम चुका है लेकिन उससे पहले प्रदेश में धड़ाधड़ रैलियां हुईं. इसमें मायावती लाइमलाइट से दूर नजर आयीं. तो क्या अब यूपी में बीएसपी का निशान मिट रहा है? बीएसपी के बारे में कहा जाता है कि उसके पास साइलेंट वोटर्स हैं, जिन्हें किसी चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता, वो मायावती के प्रति बेहद ईमानदार हैं. अभी रविदास जयंती पर जब सारे नेता रविदास मंदिर जा रहे थे तब भी मायावती ने इससे दूरी बना कर रखी थी. इसकी वजह यही मानी जा रही है कि मायावती को अपने वोटर्स पर पूरा भरोसा है. देखें वीडियो.