यूपी के चुनाव मैदान में हलचल बढ़ गई है. सियासी दांव पांच लड़ाए जा रहे हैं और जुबानी तीर दागे जा रहे हैं. सारी पार्टियों ने अपना चक्रव्यूह तैयार कर लिया है. ल़ड़की हूं लड़ सकती हूं के कांग्रेस के नारे को लेकर प्रियंका गांधी और स्मृति में इरानी में जंग छिड़ी है. वहीं बीजेपी ने अखिलेश यादव को अपना नाम बदलने की सलाह दे दी है. सारे दिग्गज एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं- आजा लड़ ले. इसी पर देखें आज तक का डिबेट शो हल्ला बोल .
Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra hit out at BJP leader and Union Minister Smriti Irani over her 'ghar par ladka hai' remark on Rahul Gandhi, saying that she should not have made such statements being a woman herself. On this, now Smriti Irani has came forward and speak up