scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls: मुलायम सिंह के गढ़ में अखिलेश, Karhal की जनता का झुकाव किस ओर? देखें सरकार

UP Polls: मुलायम सिंह के गढ़ में अखिलेश, Karhal की जनता का झुकाव किस ओर? देखें सरकार

अखिलेश यादव इस बार पहले दफा विधानसभा के चुनावी रण में उतरे हैं. और पहली ही बार उन्होंने वो सीट चुनी जो उनके पिता मुलायम सिंह यादव का गढ़ रहा है. यहां पर अब भी मुलायम सिंह और उनके परिवार की तूती बोलती है. ये वही जगह है जहां के एक स्कूल में मुलायम सिंह कभी टीचर हुआ करते थे. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर से पहले शैक्षणिक करियर की शुरुआत करहल क्षेत्र के जैन इंटर कॉलेज से किया था. उनके नाम की फाइल आज भी उस स्कूल में मौजूद है. यहां के लोगों से जब उनका पसंदीदा नेता पूछा गया तो ज्यादातर जुबान पर मुलायम और अखिलेश का ही नाम था. देखें यूपी की चुनावी गाथा - सरकार.

Akhilesh Yadav has entered the electoral battle of the assembly for the first time. And he chose the seat which has been the stronghold of his father Mulayam Singh Yadav. Singh used to be a teacher at Jain Inter College in the Karhal region. People here still like and respect SP supremo. Watch the election story of UP - Sarkar.

Advertisement
Advertisement