scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls 2022: बीजेपी ने अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव में क्यों उतारा? देखें क्या बोले केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल

UP Polls 2022: बीजेपी ने अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव में क्यों उतारा? देखें क्या बोले केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल

UP Election 2022: चुनाव से पहले जो सवाल सभी राजनीतिक दलों के मन में होता है वो ये है कि विपक्ष के किस प्रत्याशी के सामने कौनसा कैंडिडेट खड़ा किया जाए जिससे कि जीता जा सके. करहल से बीते दिन ही अखिलेश यादव ने नामांकन भर दिया था जिसके बाद अब बीजेपी ने अखिलेश यादव के खिलाफ एसपी सिंह बघेल को करहल से मैदान में उतारा है. आज बघेल ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है. बता दें कि बघेल केंद्रीय मंत्री हैं और आगरा से सांसद है. इस वीडियो में देखें कि अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव में उतरने को लेकर क्या बोले केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल.

Akhilesh Yadav had filed nomination from Karhal on the previous day, after which BJP has now decided on the name of SP Singh Baghel against Akhilesh Yadav from Karhal. Today Baghel has also filed his nomination. Watch Video to know more.

Advertisement
Advertisement