scorecardresearch
 
Advertisement

UP polls 2022: अखिलेश यादव लड़ेंगे अपना पहला विधानसभा चुनाव, गुन्नौर से उतरने की तैयारी!

UP polls 2022: अखिलेश यादव लड़ेंगे अपना पहला विधानसभा चुनाव, गुन्नौर से उतरने की तैयारी!

बीतती तारीखों के साथ उत्तर प्रदेश का चुनावी समर दिलचस्प होता जा रहा है. पहले ऐलान हुआ कि सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या से नहीं गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे, अब खबर है कि अखिलेश यादव भी अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अखिलेश गुन्नौर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. इस बार का चुनाव अखिलेश यादव के लिए बेहद मायने रखता है क्योंकि इस बार अखिलेश न सिर्फ पूरे चुनाव की अगुवाई कर रहे हैं बल्कि पूरे चुनाव में वो अपने दम पर बीजेपी को परास्त करने की हुंकार भर रहे हैं. अखिलेश के इस फैसले के पीछे बीजेपी खेमे का बड़ा दबाब है क्योंकि सीएम योगी चुनाव मैदान में उतर रहे हैं.

Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav had given hints that he will contest the UP Assembly election, 2022. As per the sources, the Samajwadi Party chief may contest the Uttar Pradesh polls from Gunnaur constituency of Sambhal district.

Advertisement
Advertisement