चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के ठीक बाद योगी सरकार के लिए मुसीबतें बढती नजर आ रही हैं. भारतीय जनता पार्टी के श्रम एवं सेवायोजन विभाग मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को अपना इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद प्रदेश की सियासत में सनसनी की स्थिति बन गई. स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद उनके समाजवादी पार्टी में जाने की अटकलें लगाईं जा रही हैं. इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष औा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है. क्या कहा है इस ट्वीट में, जानने के लिए देखें ये वीडियो.