scorecardresearch
 
Advertisement

'Modi-Yogi के झगड़े में ही चले गए साढ़े चार साल', देखें क्यों बोले SP नेता

'Modi-Yogi के झगड़े में ही चले गए साढ़े चार साल', देखें क्यों बोले SP नेता

प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी का नारा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास समाजवादी पार्टी के नेता को शायरी मात्र लगती है. मोदी जी के इस नारे पर सपा नेता ने तंज भरे लहजे में कहा कि ये सबका विकास नहीं बल्कि सिर्फ एक नारा है. मोदी जी तो मॉबलिंचिग करने वाले को फूल माला पहनाते हैं. हमारी पार्टी ने किसके साथ गठबंधन किया और किसके साथ नहीं आप इसकी चिंता छोड़ दें और उत्तर प्रदेश की जनता के विकास के बारे में सोचें. साढ़े चार साल तो मोदी जी और योगी जी ने आपस के झगड़े में निपटा दिए. अब तो सियासत पर शायरी करना बंद करें. आगे क्या कहा सपा नेता ने देखें आज का एजेंडा में.

Advertisement
Advertisement