scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: करहल में अखिलेश के सामने चुनाव लड़ना कितनी बड़ी चुनौती? देखें एसपी सिंह बघेल का जवाब

UP Elections: करहल में अखिलेश के सामने चुनाव लड़ना कितनी बड़ी चुनौती? देखें एसपी सिंह बघेल का जवाब

Uttar Pradesh Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव में करहल से अखिलेश यादव का नाम घोषित होने के बाद भाजपा ने मैदान में एसपी सिंह बघेल को उतारा है. आजतक के ख़ास बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि करहल में अखिलेश के सामने उतारकर भाजपा ने एसपी सिंह की चुनावी डगर मुश्किल कर दी है और वो किस तरह इस चुनौती का सामना करेंगे तो इसके जवाब में बघेल ने कहा कि उनकी राह मुश्किल नहीं बल्कि आसान हुई है. क्योंकि करहल को भी मालूम है कि सपा के वक्त करहल में उतना विकास नहीं किया गया जितना सैफई में हुआ. इस वीडियो में देखें आगे क्या बोले एसपी सिंह बघेल?

BJP has decided to field Union Minister SP Singh Baghel against SP chief Akhilesh Yadav from Karhal seat of Mainpuri in Uttar Pradesh assembly election 2022. Watch his reaction over this decision of party.

Advertisement
Advertisement