scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: सपा और अपना दल के गठबंधन में खट-पट, देखें किन सीटों पर विवाद

UP Elections: सपा और अपना दल के गठबंधन में खट-पट, देखें किन सीटों पर विवाद

उत्तर प्रदेश में पहले दौर में 10 फरवरी को मतदान है. यानी चुनाव प्रचार में हफ्तेभर का समय बाकी है. विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार भी जोर-शोर पर है. इसी बीच समाजवादी पार्टी और अपना दल के गठबंधन के बीच दरार की खबरें हैं. सूत्रों के मुताबिक अपना दल (कमेरावादी) की सीटों को लेकर सपा से बात नहीं बन पाई है. सूत्रों की मानें तो अपना दल और समाजवादी पार्टी के बीच प्रयागराज और वाराणसी सीट को लेकर विवाद हुआ है. इस विवाद के बाद अपना दल ने समाजवादी पार्टी को अपनी सीटें लौटा दीं है. देखिए ये वीडियो.

The first round of voting in UP is to be held on February 10. Only a week is left for the first phase of voting. But days ahead of the UP Polls there has been a split in Samajwadi Party and Apna Dal alliance. According to the sources, the split between the two is over the seat distribution on some assembly seats. Watch.

Advertisement
Advertisement