उत्तर प्रदेश के बरेली में कांग्रेस की मैराथन भगदड़ में चीख-पुकार मच गई. मैराथन के दौरान कई छात्राएं गिर पड़ी, कई छात्राएं दबने से जख्मी भी हो गईं. बताया जा रहा है कि 3 छात्राओं को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद सड़क पर बच्चियों के जूते-चप्पल बिखरे मिले. वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता और पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने साजिश का इशारा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बढ़ते जनाधार के डर से गड़बड़ी फैलाने की साजिश हो सकती है. इस मैराथन के वीडियो भी सामने आए हैं. इनमें देखा जा सकता है कि काफी अधिक संख्या में छात्राएं इस मैराथन में हिस्सा ले रही थीं. देखिए.
Stampede occurred during Congress' 'Ladki hoon, Lad Sakti hoon' marathon in Bareilly, Uttar Pradesh today. Many students who took part in the marathon, have been injured in the incident. Watch this video.