उत्तर प्रदेश में चुनाव बेहद करीब हैं. ऐसे में बीजेपी और विरोधी पार्टियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है लेकिन पुरानी कहावत है कि जोश में कई बार लोग होश खो देते हैं. यही वजह है कि जुबान अब चुनावी मर्यादा की सीमाओं को लांघ रही है. यूपी में चुनाव की लड़ाई, गर्मी, चर्बी और अब हिंदूगर्दी तक आ चुकी है. उधर भारतीय जनता पार्टी पुलिस वालों के सहारे यूपी में अपनी नैया पार लगाने की तैयारी में है. सुपरकॉप राजेश्वर सिंह को बीजेपी ने सरोजनी नगर से टिकट दिया है. उनकी पत्नी लक्ष्मी सिंह लखनऊ रेंज की IG हैं. कानपुर के IG रहे असीम अरुण को भी बीजेपी ने कन्नौज से उम्मीदवार बनाया है. अब इन मुद्दों पर बहस हो रही है. देखें प्राइम टाइम की झलकियां.