उत्तर प्रदेश में एक तरफ रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है, तो दूसरी तरफ यूपी में चुनावी माहौल में बेधड़क रैलियां, जनसभाएं और रथ यात्राएं निकाली जा रही हैं. बीजेपी के दिग्गज नेता यहां रोज चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इस बात से सवाल उठता है कि क्या यूपी सरकार की इस रणनीति से प्रदेश में कोरोना के मामले कम हो पाएंगे? आजतक संवाददाता अभिषेक मिश्रा ने इसी मुद्दे पर लखनऊ के युवा छात्रों से बात की. देखें क्या है उनकी राय.