scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election 2022: चुनाव तय करता है सियासी दोस्ती और दुश्मनी, देखिए UP में Alliance का गणित

UP Election 2022: चुनाव तय करता है सियासी दोस्ती और दुश्मनी, देखिए UP में Alliance का गणित

उत्तर प्रदेश का रण धारदार होता जा रहा है, सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने अपने दल को बढ़ाने में लगे हुए हैं, गठबंधनों का दौर चल रहा है,इसी कड़ी में आज कांग्रेस की बागी नेता अदिति सिंह आज बीजेपी में शामिल हुईं तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने अखिलेश यादव से मुलाकात की, साथ ही कृष्णा पटेल वाली अपना दल पार्टी ने भी समाजवादी का दामन थाम लिया. गठबंधन वाली राजनीति हर दौर में रही है, हमेशा ही कोशिश की जाती रही है कि छोटी पार्टियों के सहारे कहीं वोट काटे जाएं, कहीं वोट बनाए जाएं. लेकिन इस बार मामला पिछले चुनाव की तरह गठबंधन का नहीं है, इस बार जो बीजेपी के खिलाफ हैं, पिछले चुनाव में वो बीजेपी के साथ थे. क्या है यूपी में गठबंधन का गणित, देखिए.

Before UP Election 2022 many alliances are taking place. Today Ex Congress Minister Aditi Singh joined BJP, on the other hand Sanjay Singh of Aam Aadmi Party met Akhilesh Yadav, along with Krishna Patel's Apna Dal Party also joined the Samajwadi party. Watch full video here

Advertisement
Advertisement