scorecardresearch
 
Advertisement

CM Yogi: सपा पर दंगाइयों को टिकट देने का लगा आरोप, स्वामी प्रसाद मौर्या ने दिया जवाब

CM Yogi: सपा पर दंगाइयों को टिकट देने का लगा आरोप, स्वामी प्रसाद मौर्या ने दिया जवाब

उत्तर-प्रदेश के सियासी मैदान में ताल ठोक रहे राजनीतिक योद्धाओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरु हो गया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर दंगाइयों को टिकट देने का आरोप लगाया. तो वहीं अखिलेश यादव ने IPS असीम अरुण के BJP में शामिल होने पर कहा कि वर्दी के पीछे कौन छिपा था हमें क्या पता? आजतक से बातचीत में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा (SP) द्वारा दंगाइयों को टिकट देने के आरोप पर कहा कि बीजेपी में भी कई ऐसे प्रत्याशी हैं जिन पर मुकदमे दर्ज हैं. मुकदमा दर्ज होने से कोई अपराधी नहीं हो जाता अपराधी कौन है इसका फैसला न्यायपालिका करेगी. देखें ये वीडियो.

With the first list of candidates announced by parties, the political war has intensified. BJP is accusing the Samajwadi Party of giving tickets to rioters. Reacting to this allegation, SP leader Swami Prasad Maurya launched a scathing attack on the Bhartiya Janta Party.

Advertisement
Advertisement