scorecardresearch
 
Advertisement

Panchayat Aaj Tak 2021: ओमप्रकाश राजभर से घंटे भर की मुलाकात में क्या हुआ? देखें क्या बोले यूपी बीजेपी अध्यक्ष

Panchayat Aaj Tak 2021: ओमप्रकाश राजभर से घंटे भर की मुलाकात में क्या हुआ? देखें क्या बोले यूपी बीजेपी अध्यक्ष

यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर आजतक ने एक महाबैठक का आयोजन किया है जिसमें कई नेता शामिल हो रहे हैं. इसके सेशन 'संगठन कितना मजबूत' में यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शामिल हुए और विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी बात भी रखी. ओमप्रकाश राजभर जो की पूर्वांचल में वो आपके लिए खतरा साबित हो सकते हैं, वहीं ओमप्रकाश राजभर से घंटे भर की मुलाकात में क्या हुआ, इस पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हमारी बस अनौपचारिक भेंट होती है. आगे भी मैं बहुत सारे लोगों से मिलने वाला हूं. कोई कार्यकर्ता किसी से भी मिल सकता है और हर कार्यकर्ता को मिलजुल कर ही काम करना चाहिए. बीजेपी का यूपी को लेकर इंटरनल सर्वे कहता है कि पूर्वांचल में आपकी सीटें कम होती दिखाई दे रही हैं. देखें इस पर क्या बोले यूपी बीजेपी अध्यक्ष.

Aaj Tak has organized a grand discussion program regarding the UP assembly elections, in which many leaders are participating from various parties. In its session 'Sangathan Kitna Strong', UP BJP President Swatantra Dev Singh also spoke about the assembly elections. On what happened in the hour-long meeting with Omprakash Rajbhar, UP BJP President Swatantra Dev Singh said that it was just an informal meeting. In future also I am going to meet a lot of people. Any worker can meet anyone and every worker should work together. BJP's internal survey about UP says that your seats in Purvanchal seem to be decreasing. Watch what did UP BJP president say on this.

Advertisement
Advertisement