scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: मंच के सामने हजारों की भीड़, देखें अखिलेश-स्वामी प्रसाद मौर्य के 'वर्चुअल रैली' का नजारा

UP Elections: मंच के सामने हजारों की भीड़, देखें अखिलेश-स्वामी प्रसाद मौर्य के 'वर्चुअल रैली' का नजारा

बीजेपी के बागियों के एसपी में शामिल होने के इस कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी की वर्चुअल रैली का नाम दिया गया था. दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक प्रदेश में किसी भी रैली और रोड शो पर पाबंदी लगाई है लेकिन वर्चुअल रैली के नाम पर भी इस कार्यक्रम में खासा भीड़ जमा कर ली गई. समाजवादी पार्टी के मंच के सामने समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ साफ देखी जा सकती है. लखनऊ के डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया. मजिट्रेट के साथ पुलिस टीम को जांच के लिए समाजवादी पार्टी दफ्तर भेजा गया गया है. देखें

Covid norms go for a toss at Samajwadi Party induction. Three ministers, including Swami Prasad Maurya, Dara Singh Chauhan and Dharam Singh Saini have tendered resignations from their post so far. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement