scorecardresearch
 
Advertisement

Hijab Row: पहनावे की लड़ाई ने बनाई बच्चियों में खाई, देखें क्या है उडुपी कॉलेज की छात्राओं की पीड़ा?

Hijab Row: पहनावे की लड़ाई ने बनाई बच्चियों में खाई, देखें क्या है उडुपी कॉलेज की छात्राओं की पीड़ा?

Hijab Row Updates: हिजाब मामला लगातार गर्माता जा रहा है. कर्नाटक के एक कॉलेज से हिजाब को लेकर शुरू हुए विवाद पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. हिजाब के पक्ष में खुलकर बोलने वाले AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेंगी. इस बयान के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है. जहां एक तरफ हिजाब पर पार्टियां सियासत कर रही हैं तो वहीं उडुपी के गर्ल्स कॉलेज की लड़कियों से सुनिए की उनकी क्या दिक्कतें हैं. उन्होंने बताया कि सवाल उनके भविष्य का है जिसपर कोई पार्टी बात नहीं कर रही. क्या है लड़कियों की पीड़ा? देखिये.

The hijab issue is constantly heating up in different states. Politics is getting intensified over the controversy that started from a college in Karnataka regarding hijab. AIMIM supremo Asaduddin Owaisi, who spoke openly in favour of Hijab, has given a controversial statement. The parties are making it a political issue whereas Udupi college girls in interaction with AajTak said what exactly is their problem and what they feel about this whole scenario. Watch.

Advertisement
Advertisement