scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls 2022: घर-घर जाकर प्रचार, अखिलेश पर सियासी वार, देखें मथुरा में अमित शाह का अंदाज

UP Polls 2022: घर-घर जाकर प्रचार, अखिलेश पर सियासी वार, देखें मथुरा में अमित शाह का अंदाज

UP Election 2022: पश्चिम यूपी की चुनावी लड़ाई अब करो या मरो के दौर में पहुंच गई है. बीजेपी ने यहां के समीकरण साधने की कोशिश में ताकत झोंकी है. अपने तमाम दिग्गजों को एक साथ मैदान में उतारा है. अमित शाह ने मथुरा-वृंदावन में प्रचार किया और अखिलेश पर धुआंधार वार किए. चुनाव आयोग ने बंदिशें लगा रखी हैं इसलिए अमित शाह के प्रचार अभियान का दायरा ज्यादा बड़ा नहीं हो पाया. उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और बीजेपी की जीत का आशीर्वाद मांगा. मथुरा में वोटरों से संवाद उसी सिलसिले की एक कड़ी थी. देखें वीडियो.

Amit Shah door to door campaign in Mathura ahead of state assembly election 2022 is considered as a masterstroke of BJP. Prior to these programmes he also offered prayers at Banke Bihari Temple, Vrindavan. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement