scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: 'सपा सरकार में न सुनवाई थी न कार्रवाई,' अनुराग ठाकुर का अखिलेश पर निशाना

UP Elections: 'सपा सरकार में न सुनवाई थी न कार्रवाई,' अनुराग ठाकुर का अखिलेश पर निशाना

उन्नाव कांड में अब राजनीति शुरू हो चुकी है. इसपर एक तरफ जहां अखिलेश सरकार में मंत्री के बेटे का नाम आया तो बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोल दिया. वहीं अब समाजवादी पार्टी भी कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. इस बीच आजतक के साथ एक खास इंटरव्यू में जब अनुराग ठाकुर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के वक्त न तो सुनवाई थी और न ही कार्रवाई. अगर हम थोड़ा पीछे जाएं तो जब एक गरीब मां अखिलेश यादव से मिलने आई तो उन्होंने एक मिनट का वक्त नहीं निकाला. देखें वीडियो.

BJP is targeting Samajwadi Party over the Unnao murder case although SP leader Akhilesh Yadav has cleared that Rajol Singh, who has been accused of the murder of a Dalit woman in Unnao, has nothing to do with his party. Union Minister Anurag Thakur had an exclusive conversation with Aajtak on this issue. Watch this video.

Advertisement
Advertisement