UP Election: यूपी चुनाव में ममता के प्रचार की काट अब बीजेपी ने निकाल ली है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर को मैदान में उतारा है. आजतक के साथ ख़ास बातचीत में उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि ममता बनर्जी यहां आयीं कहने कि सपा को वोट दो. कह रही खेला होबे पर मैं कहना चाहता हूं यहां खेला नहीं होगा यहां डबल इंजन की सरकार है. यहां योगी-मोदी का काम चलेगा कोई खेला नहीं. उन्होंने आगे कहा कि एखाने खेला होबे ना, एखाने खेला होबे ना. बीजेपी ने जिनको वोट दिया उनको बीजेपी आगे ले जा रही है. योगी जी आगे ले जा रहे हैं. अब यूपी को वो और आगे ले जाएंगे. देखें वीडियो.