scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls 2022: अलीगढ़ की इन महिलाओं ने बनाया बीजेपी भजन, योगी को बताया महाकाल

UP Polls 2022: अलीगढ़ की इन महिलाओं ने बनाया बीजेपी भजन, योगी को बताया महाकाल

Uttar Pradesh के बाराबंकी (Barabanki) से सामने एक ऐसी खबर आई थी जिसमें एक परिवार सपा (SP) मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को भगवान विष्णु का अवतार बता रहा है. परिवार के लोगों ने भगवान विष्णु से तुलना करते हुए अखिलेश यादव की फोटो की पूजा पाठ अपने घर में की शुरू कर दी है. अब सूबे के ही Aligarh में BJP समर्थक महिलाओं ने BJP Bhajan बनाएं हैं, ये महिलाएं पिछले एक महीने से हर रोज ये Bhajan गाती हैं और BJP की जीत की प्रार्थना करती हैं, Aajtak Digital की Team ने इन महिलाओं से बातें की, तो उन्होंने हमें बताया कि Yogi Aditya Nath इनके लिए Mahakal हैं, साथ ही इन महिलाओं ने कई तरह के Bhajan हमें सुनाए, इस Video में आप भी सुनिए ये BJP पर बने ये Bhajans.

Advertisement
Advertisement