scorecardresearch
 
Advertisement

UP Assembly Election 2022 से पहले 'महाबैठक', पंचायत आजतक के मंच पर आएंगे ये दिग्गज

UP Assembly Election 2022 से पहले 'महाबैठक', पंचायत आजतक के मंच पर आएंगे ये दिग्गज

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले यूपी चुनाव को लेकर आजतक एक बड़ी 'चुनावी महाबैठक' करने जा रहा है. शुुक्रवार को आयोज‍ित आजतक के इस खास कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बड़े-बड़े दिग्गज राजनेता शामिल होंगे. ये 'म‍हाबैठक' उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ताजमहल होटल में होगी. जो क‍ि दिनभर चलेगी. सुबह 10 बजे इस कार्यक्रम का आगाज होगा और रात 9 बजे तक चलना है. इस कार्यक्रम का मकसद बड़े-बड़े दिग्गजों को एक मंच पर लाना है और उनके साथ कई सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करना है. इस कार्यक्रम के जरिए यूपी की दशा और दिशा तय होगी.

Advertisement
Advertisement