scorecardresearch
 
Advertisement

Assembly Election 2022: मायावती का बीजेपी पर वार, 'यूपी में अभी भी जंगलराज, जनता परेशान'

Assembly Election 2022: मायावती का बीजेपी पर वार, 'यूपी में अभी भी जंगलराज, जनता परेशान'

चुनाव आयोग की तारीखों की घोषणा के बाद से ही हर तरफ से पोलिटिकल रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. सपा, बीजेपी के साथ ही मायावती ने भी इस चुनावी रण में अपनी बात रखी. चुनावी तारीखों के एलान के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कानून का राज बीएसपी लौटाएगी. उन्होंने इस बीच सीधे सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि प्रलोभन भरे चुनावी वादों के झांसे में आने से बचे. मायावती ने उत्तर प्रदेश में जंगलराज बताया और कहा कि वहां की जनता इस जंगलराज से बेहद है परेशान है.

After the announcement of the assembly election dates, BSP supremo Mayawati has also claimed the victory. She said that BSP will return to power in Uttar Pradesh. In the meantime, while targeting the BJP, she also said that the public should avoid falling into the trap of tempting election promises. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement