उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस चुनावी शंखनाद पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस चुनाव ऐलान से उनको डर लगना चाहिए जिसने मेहनत नहीं की है. वैसे लोगों को घबराहट होती है, जिसने क्लास अटेंग नहीं की या जिसके दिमाग में कांसेप्ट क्लीयर नहीं हो. चुनाव का ऐलान होना विपक्ष के लिए एक धुकधुकी की तरह है, BJP के लिए तो ये एक उत्सव के तरह है. आगे CM योगी आदित्यनाथ ने कोरोना (CORONA) के बढ़ते मामलों के बारे में बात की और कहा कि सतर्कता और सावधानी से ही हम कोरोना के तीसरी लहर से लड़ सकते हैं. देखें ये वीडियो.
The Election Commission has announced the election dates for the assembly elections in 5 states. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath said that this election announcement should scare those who have not worked hard. The announcement of the election is like a commotion for the opposition but it is like a celebration for the BJP, CM Yogi added. Watch.