Swati Singh BJP Seat: लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से बीजेपी ने स्वाति सिंह (Swati Singh BJP seat) की जगह राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) को उम्मीदवार बनाया है. पांच साल पहले विवादों के साथ स्वाति सिंह ने रसोई से निकलकर सियासत में कदम रखा और योगी सरकार में मंत्री रही, लेकिन पांच सालों तक विवादों में बनी रही है. स्वाति सिंह के लिए उनके पति दयाशंकर तक चुनौती बन गए थे. स्वाति ने कभी रातों-रात भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक बनकर सुर्खियां बटोरी थीं, आज उन्हीं स्वाति सिंह का टिकट क्यों कट गया, ये एक बड़ा सवाल है. आइए जानने की कोशिश करते हैं.