पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद कई राज्यों तक पहुंच चुका है. हिजाब से जुड़े सवाल पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोई बच्ची अपनी मर्जी से हिजाब नहीं पहनती है. वहीं भगवा कपड़ों के सवाल पर सीएम ने कहा कि वह भगवे को किसी अन्य पर थोप नहीं रहे हैं. आजतक ने झांसी में सीएम योगी का इंटरव्यू किया. इसमें योगी से यूपी चुनाव के साथ-साथ हिजाब विवाद पर भी सवाल किए गए. देखें
In an exclusive interview with AajTak on Thursday, Yogi Adityanath said, "No woman wears hijab by choice. Did women ever accept triple talaq malpractice by choice? Ask those daughters and sisters." Watch full video.