scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi In Fatehpur: 'मैं आज आपको जगाने आया हूं', देखें फतेहपुर के लोगों से क्या बोले मोदी

PM Modi In Fatehpur: 'मैं आज आपको जगाने आया हूं', देखें फतेहपुर के लोगों से क्या बोले मोदी

उत्तर प्रदेश में चल रहे चुनावों के लिए नेताओं ने कमर कस ली है. आज कई दिग्गज नेताओं की रैलियां यूपी में थीं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फतेहपुर पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. मंच पर से उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधा और मुफ्त कोरोना वैक्सीन का जिक्र करते हुए कहा कि वैक्सीन से केवल दो तरह के लोग डरते हैं - एक कोरोना वायरस और दूसरा टीका विरोधी लोग. उन्होंने कहा कि परिवारवाद में फंसे लोगों को वैक्सीन से समस्या है. मोदी ने कहा कि योगी सरकार यूपी में गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है. कोरोना जैसे बीमारी के दौरान मुझे केवल एक चिंता थी कि देश का कोई व्यक्ति भूखा ना सोये - पीएम मोदी बोले. देखें पीएम मोदी के जनसंबोधन का ये अंश.

PM Modi reached Fatehpur and addressed the public meeting. He targeted the opponents and, referring to the corona vaccine, said that only two types of people are afraid of the vaccine - one coronavirus and the other anti-vaccine people. He said that the Yogi government is giving free ration to the poor in UP. Watch this video

Advertisement
Advertisement