scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav: कल 57 सीटों पर मतदान, छठे फेज में धर्म भारी या जाति?

UP Chunav: कल 57 सीटों पर मतदान, छठे फेज में धर्म भारी या जाति?

यूपी में कल विधानसभा चुनाव के छठें चरण के मतदान हैं. छठें चरण के लिए प्रचार थम चुका है. कल गोरखपुर, कुशीनगर समेत कुछ हाई प्रोफाइल सीटों पर वोट डाले जायेंगे. इस चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ साथ बीजेपी की साख भी दांव पर है. अब तक गोरखपुर को योगी का गढ़ माना जाता रहा है लेकिन इस सपा का असर भी दिखने लगा है. उधर कुशीनगर में बीजेपी से सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्या भी मैदान में हैं. कल उनकी भी किस्मत का फैसला जनता करेगी. छठें चरण में धर्म भारी रहेगा या जाति, इस पर अभी विशेषज्ञों का मंथन जारी है. देखें किसका होगा राजतिलक, वरिष्ठ पत्रकारों के साथ.

Advertisement
Advertisement