उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अक्सर जातिगत टिप्पणी की जाती है. वैसे तो उन्होंने अपना परिवार, कुल, गोत्र, जाति सब छोड़कर साधु का जीवन अपना लिया है लेकिन इसके बाद भी विपक्ष लगातार इस पर बयान देता रहता है. पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी ने कहा था कि उन्हें क्षत्रिय कुल में पैदा होने पर गर्व है. झांसी में आजतक से खास बातचीत करते हुए भी उन्होंने इस बात को दोहराया और कहा कि क्षत्रिय कुल में पैदा हुआ तो गर्व करने में गलत क्या है. इसके साथ उन्होंने कांग्रेस, सपा, ओवैसी, सभी पर खुलकर निशाना साधा और बहुत कुछ बोले. देखें क्या बोले सीएम योगी.
Caste remarks are often made on Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath. While having a special conversation with Aaj Tak in Jhansi, he said that what is wrong with being proud if I am born in a Kshatriya clan. He also openly targeted Congress, SP, Owaisi. Watch what else did CM Yogi say.