कहते हैं कि इस बार पश्चिमी यूपी ही तय करेगा कि लखनऊ का ताज किसका होगा? यहां पहले दौर में मतदान है. किसान आंदोलन से यहां का पूरा चुनावी समीकरण ही बदल गया. पश्चिमी यूपी की सियासत खाट, जाट, हुक्का, चौपाल, गन्ना, किसान और मुसलमान के इर्द-गिर्द घूम रही है. ये ही तय करेंगे कि लखनऊ की सत्ता पर कौन काबिज होगा? आजतक ने जाट लैंड का दौरा कर जनता का मिजाज जाना. देखिए बागपत और शामली से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट.
Just a few weeks to go for the Uttar Pradesh elections, all the political parties are putting their best possible endeavors to gain votes. Aaj Tak's reports from Baghpat and Shamli. Watch the video to know more.