उत्तर प्रदेश के मंत्री दारा सिंह चौहान ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह उत्तर प्रदेश के दूसरे मंत्री हैं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कैबिनेट और बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. दारा सिंह चौहान उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) में वन्य एवं पर्यावरण मंत्री हैं. दारा सिंह चौहान मऊ की बधुबन सीट से विधायक हैं. इस बीच आज तक पर दारा सिंह का सामना हुआ उत्तर प्रदेश के मौजूदा मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से. आजतक के मंच पर इन दोनों से आने वाले उत्तर प्रदेश चुनाव और पार्टी को लेकर कई अहम सवाल किए गए. क्या थे ये सवाल और क्या रहा इनका जवाब ? देखिये.
In an exclusive conversation with AajTak, UP Cabinet Minister Sidharth Nath Singh rubbished Dara Singh Chauhan's statement and claimed 'BJP has always worked for the development of minorities in Uttar Pradesh'. Watch the video for more information.