उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले आम जनता का सियासी मूड जानने के लिए आजतक की एक टीम पहुंच गई है ताज नगरी आगरा. चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में लग गई हैं. लेकिन मतदाताओं के चुनावी मुद्दे जानने के लिए एंकर चित्रा त्रिपाठी पहुंच गई है आम जनता के बीच. आजतक से खास बातचीत में स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि ओमिक्रॉन के कारण उनके काम पर असर पड़ा है. इस दौरान चित्रा त्रिपाठी की मुलाकात हुई नितिन गाइड से. ये वहीं हैं जिन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप को ताज का दीदार कराया था. देखें आगरा से ग्राउंड रिपोर्ट.
With the Uttar Pradesh elections approaching closer, all the political parties are trying their best to woo the voters. To know the ground reality, a team of AajTak has reached Agra. Watch the video for more information.