scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav 2022: यूपी में महाप्रचार का दिन, चुनावी रण में मौजद रहे ये नेता

UP Chunav 2022: यूपी में महाप्रचार का दिन, चुनावी रण में मौजद रहे ये नेता

यूपी में आज महाप्रचार का दिन है. बीजेपी के दिग्गजों के अलावा अखिलेश यादव, मायावती, प्रियंका गांधी, असदुद्दीन ओवैसी सब मैदान में हैं. लेकिन चुनावी अभियान में आज सबसे पैनी धार अमित शाह ने दिखाई. बुलंदशहर के अनूप शहर में अमित शाह ने अखिलेश को अपनी चुनावी तीरों का एकमात्र निशाना बनाया. पश्चिमी यूपी में अमित शाह थे, तो योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ को अपनी चुनावी सरगर्मी का केंद्र बनाया. योगी ने आज रैली या जनसंपर्क की बजाय एक लंबी चौड़ी प्रेस क़ॉन्फ्रेंस की. नाम तो 5 साल की सरकार के रिपोर्ट कार्ड का था, लेकिन असल में योगी ने अपनी कामयाबियों के साथ-साथ विरोधियों की कमियां गिनाने में कोर कसर नहीं छोड़ी. देखें वीडियो.

With the Uttar Pradesh elections approaching closer, war of words between political parties has intensified. Today, from BJP to Congress to Samajwadi Party leaders launched scathing attack on each other. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement