scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav 2022: अखिलेश कहां से लड़ेंगे चुनाव? समझें पश्चिमी यूपी का सियासी गणित

UP Chunav 2022: अखिलेश कहां से लड़ेंगे चुनाव? समझें पश्चिमी यूपी का सियासी गणित

यूपी में बड़ा सवाल अभी भी यही बना हुआ है कि अखिलेश यादव कहां से चुनाव लड़ेंगे? कल अखिलेश आजमगढ़ की जनता से राय लेने की बात कह रहे थे. लेकिन आज उनकी सीट को लेकर कई अटकलें तेज हो गईं हैं. जिस आजमगढ़ की जनता से राय लेने की बात अखिलेश कर रहे हैं वहां चुनाव 7वें चरण में है. योगी आदित्यनाथ की सीट गोरखपुर में चुनाव छठे चरण में हैं. लेकिन अखिलेश कह रहे हैं कि वो योगी से पहले भी लड़ सकते हैं. यानि कल की सीधी सादी कहानी में नया नया मोड़ आ चुका है. मोड़ ये कि अखिलेश के नाम पर अब पश्चिमी यूपी की 3 सीटों की चर्चाएं तेज हो गई हैं. ये सीटें हैं- मैनपुरी की सदर सीट, कन्नौज की छिबरामऊ सीट, आजमगढ़ की गोपालपुर सीट. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Right after Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav dropped hints that he may contest in the UP election 2022, the political circles in the state have been abuzz with speculations about the constituency that he may choose to contest. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement