UP Election के बीच Delhi के CM Arvind Kejriwal ने Lucknow में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने PM Modi पर जमकर निशाना साधा. Arvind Kejriwal ने पीएम नरेंद्र मोदी के 'साइकिल' वाले बयान पर कहा, 'केजरीवाल एक आतंकवादी है जो भ्रष्टाचारियों को डराता है. शोले फिल्म से एक डायलॉग है 'जब बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है सो जा बेटा वर्ना केजरीवाल आ जाएगा'. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.