उत्तर प्रदेश में 2 चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं और अब रविवार को तीसरे चरण के मतदान हो जाएंगे. उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी के बीच आजतक की टीम पहुंची बुंदेलखंड के बांदा. यहां बीजेपी कई साल वनवास काटने के बाद 2017 में जीती. इस बार भी बीजेपी को भरोसा है कि बांदा में कमल खिलेगा. आजतक एंकर चित्रा त्रिपाठी ने बांदा पहुंच कर बात की बीजेपी विधायक प्रकाश द्विवेदी से. साथ ही बात की यहां की जनता से. देखें बांदा में विकास पर क्या है जनता की राय और किस ओर है जनता का चुनावी मूड. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
Amid the political fever in Uttar Pradesh, a team of AajTak has reached Banda to know the mood of the voters. Watch the video to know more.