scorecardresearch
 
Advertisement

UP Forth Phase Voting: चौथे चरण में लखनऊ का रण होगा भीषण, देखें चुनावी लंच ब्रेक

UP Forth Phase Voting: चौथे चरण में लखनऊ का रण होगा भीषण, देखें चुनावी लंच ब्रेक

UP Assembly Elections: मौसम में गर्मी के साथ-साथ चुनाव का पारा भी बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में कल चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होनी है. आतंकवाद पर बयान तीखे हो गए हैं. बीजेपी लगातार समाजवादी पार्टी पर हमलावर है. वहीं अखिलेश यादव बीजेपी के बयान को घटिया बता रहे हैं.आज हम चाय की दुकान पर यूपी की सियासत की नब्ज टटोलेंगे और जानेंगे कि ग्राउंड पर क्या है जनता का मूड? जहां से यूपी की सत्ता की धमक पूरे राज्य में सुनाई देती है, उसी लखनऊ में आज हम चाय पर चुनाव की चर्चा करेंगे. देखिए चुनावी लंच ब्रेक का ये एपिसोड.

Voting will be held for the fourth phase in 59 assembly seats in 9 districts of Uttar Pradesh tomorrow. This phase covers the Terai belt and Awadh region from Rohilkhand. The biggest battle will be in Lucknow, where the fate of big stalwarts is at stake. Watch this episode of Chunavi Lunch Break.

Advertisement
Advertisement