scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: बीजेपी प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह का मुसलमानों पर आपत्तिजनक बयान, दर्ज हुई FIR

UP Elections: बीजेपी प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह का मुसलमानों पर आपत्तिजनक बयान, दर्ज हुई FIR

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में डुमरियागंज के बीजेपी प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है. अपने भाषण में बीजेपी प्रत्याशी ने कहा था कि 'तुम यह जान लेव कि ई गांव में जौन भी हिंदू दूसरी तरफ जात है, वह गद्दार है. वह जयचंद की औलाद है. इतने अत्यचार के बाद भी अगर हिंदू दूसरी तरफ जात है, तो उसे सड़क पर मुंह दिखाने लायक नहीं होना चाहिए. अच्छा ई बताओ कि ई गांव में कित्ते जयचंद हैं. कै ठो हैं, तानी वोके नाम नोट करके बताओ. तो ओका बोलाई, उसका रंगवा व खून टेस्ट कराई...' देखें और क्या बोले राघवेंद्र प्रताप सिंह.

Advertisement
Advertisement