यूपी की लड़ाई अब आतंकवाद पर गरमा गई है. अहमदाबाद धमाके के फैसले के बाद बीजेपी ने आतंक का लिंक सीधे-सीधे समाजवादी पार्टी जोड़ दिया है. योगी ही नहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी समाजवादी पार्टी पर आतंकवाद से प्रहार किया, तो अखिलेश ने भटकाने वाली साजिश बता दिया. यूपी चुनाव के दौरान बीजेपी अखिलेश को घेरने में जुट गई है. भाजपा के नेता आतंकवाद को लेकर अखिलेश पर चुन-चुनकर वार कर रहे हैं. देखें ये वीडियो.
The political tussle in UP has now turned on terrorism. After the decision of the Ahmedabad blast, the BJP has directly linked the link of terror to the Samajwadi Party. Not only Yogi but Union Minister Anurag Thakur also attacked the Samajwadi Party over terrorism, then Akhilesh told the conspiracy to deviate. During the UP elections, BJP is engaged in besieging Akhilesh. Watch this video.