यूपी की चुनावी जंग में जुबानी जंग तेज हो गई है. पश्चिमी यूपी में 10 फरवरी को वोट पड़ेंगे. उससे पहले बीजेपी और समाजवादी पार्टी-RLD गठबंधन के नेताओं ने यहां डेरा डाल दिया है. दोनों के बीच जबरदस्त जुबानी लड़ाई छिड़ गई है. वहीं, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज सिराथू से पर्चा भर दिया. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा उनके साथ थे. मौर्य को अपनी जीत का पूरा भरोसा है. दूसरी तरफ उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी की ओर से उतरीं पल्लवी पटेल पीछे हटने के संकेत दे रही हैं. नामांकन के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केशव प्रसाद मौर्या के लिए चुनावी सभा की. जेपी नड्डा ने दावा किया कि मौर्या की जीत से पूरे इलाके का विकास होगा.