scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav 2022: नामांकन से पहले सीएम योगी का संबोधन, देखें क्या कहा

UP Chunav 2022: नामांकन से पहले सीएम योगी का संबोधन, देखें क्या कहा

आज सुबह से गोरखपुर का माहौल योगीमय बना हुआ है. आज सीएम योगी गोरखपुर से पर्चा दाखिल करेंगे. पर्चा दाखिल करने से पहले सीएम योगी ने एक रैली को संबोधित किया. सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर खरी उतरी. वह बोले की उनकी सरकार में हर वर्ग का विकास हुआ है. केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए योगी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से 370 हटाकर आतंकवाद का नामोनिशान मिटाया गया है. इस मौके पर सीएम योगी के साथ अमित शाह भी मौजूद रहे. देखें सीएम योगी ने अपने संबोधन में और क्या कहा.

Ahead of filing nomination from Gorakhpur, CM Yogi Adityanath addressed a public meeting. During the address, CM Yogi said that the double engine government did everything on all front. Watch full speech here.

Advertisement
Advertisement