scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav 2022: गोरखपुर से योगी का चुनावी शंखनाद, नामांकन से पहले पूजन-शक्ति प्रदर्शन

UP Chunav 2022: गोरखपुर से योगी का चुनावी शंखनाद, नामांकन से पहले पूजन-शक्ति प्रदर्शन

गोरखपुर के लोग सुबह से बेसब्री से इस लम्हे का इंतजार कर रहे थे. पांच बार गोरखपुर से सांसद रहे योगी पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरे हैं. चुनावी लड़ाई के लिए उन्होंने गोरखपुर शहर सीट को चुना है. आज कलेक्ट्रेट में आकर उन्होंने उसी सीट से पर्चा दाखिल किया. नामांकन यूपी के मुख्यमंत्री का था लिहाजा इसमें भव्यता तो बनती है. योगी के सियासी जीवन के इस लम्हे को यादगार बनाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह खुद गोरखपुर पहुंचे थे. नामांकन से पहले महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज मैदान में एक जनसभा कर योगी-शाह ने शक्ति प्रदर्शन किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Yogi Adityanath on Friday filed his nomination from the Gorakhpur Urban assembly seat. This is the first time Yogi Adityanath, who has represented Gorakhpur in the Lok Sabha for five terms, is contesting an assembly election. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement