scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी: सड़कों से लेकर खेतों तक में आवारा पशुओं का कोहराम, लोगों का जीना मुहाल!

यूपी: सड़कों से लेकर खेतों तक में आवारा पशुओं का कोहराम, लोगों का जीना मुहाल!

यूपी चुनाव की रैलियों में बुलडोजर का शोर नजर आता है. बीजेपी के कई नेता रैलियों में सीएम योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर के बारे में बात करते दिखाई देते हैं. लेकिन यूपी में किसान बुलडोजर की नहीं, बुल की समस्या पर बात कर रहे हैं. आजतक संवाददाता जब किसानों के बीच पहुंचे तो पाया कि यूपी में कई किसान आवारा पशुओं से परेशान हैं. यूपी के गांवों में बुल यानी सांड और उसके साथ घूमते आवारा जानवर खेतों को तबाह कर रहे हैं. कई किसानों को सर्दी की रातों में खेत के बचाव के लिए खेत में ही रुकना पड़ता है. यूपी के पूर्वांचल में कितनी गंभीर है आवारा पशुओं की समस्या खुद देखें.

We have often seen BJP leaders talking about Yogi's bulldozer in election rallies. But, the farmers of Uttar Pradesh are not talking about bulldozers but bull. Stray animals are a big issue for farmers in rural areas. Shelters built for stray animals are unsuitable for them, so they are roaming at large, destroying crops. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement