scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav 2022: अफसर से नेता बने असीम अरुण, इशारों में SP पर लगाया बड़ा आरोप

UP Chunav 2022: अफसर से नेता बने असीम अरुण, इशारों में SP पर लगाया बड़ा आरोप

कानपुर के पुलिस कमिश्नर (IPS) रहे असीम अरुण भाजपा में शामिल हो गए हैं. अखिलेश यादव ने असीम अरुण के BJP में शामिल होने पर कहा कि वर्दी के पीछे कौन छिपा था हमें क्या पता. आजतक से बातचीत के दौरान IPS असीम अरुण ने इशारों में समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि BJP और बाकी की सरकारों में बहुत बड़ा अंतर रहा है. पिछली सरकार में पुलिस अधिकारियों के पास फोन आते थे कि ये अपराधी हैं लेकिन सुधरने का प्रयास कर रहे हैं, इनकी मदद करो. कभी इशारा तो कभी डायरेक्ट रुप से कहा जाता था. कितनी बार थानों पर जा करके नेतृत्व के लोग बैठ जाते थे और अपराधियों को छुड़ा लाते थे. देखें ये वीडियो.

Former IPS officer Asim Arun who was posted as Commissioner of Kanpur Police has joined the BJP. Speaking to Aaj Tak Former IPS officer Asim Arun recalled his experience with previous government. Under previous government, I used to get calls saying a certain criminal who was arrested is trying to improve. Party workers would come and sit down in the police station to rescue the criminals. They would give a signal, and many times, we were directed to let the criminal off, Asim Arun said. Watch.

Advertisement
Advertisement