scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav 2022: यूपी में सियासी घमासान, करहल में अमित शाह और मुलायम सिंह का चुनाव प्रचार

UP Chunav 2022: यूपी में सियासी घमासान, करहल में अमित शाह और मुलायम सिंह का चुनाव प्रचार

UP Assembly Elections 2022: यूपी की जंग में आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है. समाजवादी पार्टी कह रही है कि विकास से लेकर किसानों की अनदेखी हुई लेकिन योगी ने सपा को माफियाराज और अपराध पर घेरा. दोनों पार्टियां सत्ता में आने के भी दावे कर रही हैं. यादवलैंड में आज और कल बड़ा चुनावी घमासान है. मुलायम परिवार के गढ़ मैनपुरी में तीसरे दौर में चुनाव होगा. यहां 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, यानि कल प्रचार का आखिरी दिन है. इसीलिए आज यहां दिग्गजों का जमावड़ा है. अखिलेश यादव की सीट करहल पर प्रचार की जबरदस्त जंग है. खुद मुलायम सिंह यादव इस चुनाव में पहली बार रैली करने आए. बेटे अखिलेश के लिए उन्होंने मैनपुरी में प्रचार करने उतरे. उधर अमित शाह भी करहल में रैली कर रहे हैं, जबकि योगी आदित्यनाथ कल करहल जाएंगे.

Days before the third phase polling in Uttar Pradesh, campaign fever has gripped UP's Karhal. Today BJP's Amit Shah and SP's Mulayam Singh Yadav addressed rallies in UP's Karhal. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement