scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav: पिछली बार की तरह क्या इस बार भी BJP के लिए आसान होगी पूर्वांचल की राह?

UP Chunav: पिछली बार की तरह क्या इस बार भी BJP के लिए आसान होगी पूर्वांचल की राह?

चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन था. अब बारी है जनता की जो मतदान करने के लिए 3 मार्च का इंतजार कर रही है. छठा चरण सीएम योगी के लिए अहम है, क्योंकि ये चुनाव उनके गढ़ गोरखपुर और आसपास के इलाकों में हो रहा है. इस बार योगी की साख ही दांव पर लगी है. वहीं एसपी और बीजेपी की साख भी दांव पर लगी है, क्योंकि पूर्वांचल के इस इलाके में कभी इनकी तूती बोलती थी. जिस पूर्वांचल को लखनऊ की सत्ता का चाभी माना जाता है, वहां 3 मार्च को वोट डाले जायेंगे. सबकी नजर यूपी के इस भाग पर रहती हैं. पिछली बार तो बीजेपी के लिए ये राह बेहद आसान थी. लेकिन क्या इस बार भी जनता बीजेपी को अच्छे नम्बरों से पास करेगी? देखें किसका होगा राजतिलक.

Advertisement
Advertisement