scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav: सीतापुर में बोले मोदी- संत रविदास जैसा चाहते थे, वैसे ही सरकार चला रही भाजपा

UP Chunav: सीतापुर में बोले मोदी- संत रविदास जैसा चाहते थे, वैसे ही सरकार चला रही भाजपा

UP Assembly Elections: उत्तर प्रदेश में दो राउंड की वोटिंग हो चुकी है और तीसरे के लिए पीएम मोदी ने भी प्रचार की कमान संभाली हुई है. आज प्रधानमंत्री ने यूपी के सीतापुर में रैली की. इस दौरान पीएम ने संत रविदास जयंती पर लोगों को बधाई दी. भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संत रविदास जी के बताए राह पर चल रही है. पीएम ने संत रविदास का एक दोहा बोलते हुए कहा कि जो रविदास जी कह गए हैं, हम उसी रास्ते पर चल रहे हैं. इतना ही नहीं इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर भी ताबड़तोड़ हमले किए. देखिए ये वीडियो.

Two rounds of voting have been done in Uttar Pradesh and for the third phase, PM Modi has also taken command of the campaign along with the heavy-weight leaders of BJP. During the rally in Sitapur, PM Modi said that BJP is running the government as Sant Ravidas wanted. Watch.

Advertisement
Advertisement