UP Assembly Elections: उत्तर प्रदेश में 113 सीटों पर वोट पड़ चुके हैं. 2017 में इन 113 सीटों में से 91 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार की स्थिति क्या कहती है? बीजेपी लगातार 300 पार का नारा दे रही है. देखना होगा कि क्या बीजेपी का 300 पार का नारा सच साबित होगा. यूपी चुनाव में मतदाताओं का मूड समझने के लिए आजतक की टीम पहुंची सीतापुर के महोली. यहां बातचीत हुई योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद से. साथ ही हमने बात की महोली की जनता से. जानें क्या हैं महोली की जनता की राय.