scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav 2022: SP-RLD गठबंधन से क्यों नाराज हुए जाट? देखें हल्ला बोल

UP Chunav 2022: SP-RLD गठबंधन से क्यों नाराज हुए जाट? देखें हल्ला बोल

कहीं ऐसा तो नहीं है कि पश्चिमी यूपी में अखिलेश यादव ने अपनी मुश्किलें बढ़ा ली हैं? माना जा रहा था कि RLD से गठबंधन के बाद अखिलेश मुसलमान और जाटों को एकजुट रखने में कामयाब हो पाएंगे लेकिन अब खबर आ रही है कि जाट नाराज हैं. जाटों की नाराजगी तब सामने आई जब मेरठ के सिवालखास विधानसभा से गठबंधन ने मुसलमान को उम्मीदवार बना दिया. जाटों को दोहरा झटका तब लगा जब सिवालखास में समाजवादी पार्टी के मुसलमान नेता को RLD ने अपना टिकट दे दिया. जाट समाज के लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जाटों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन ने जाटों की अनदेखी की और मुसलमानों को तरजीह दी. आज हल्ला बोल में इसी बारे में करेंगे चर्चा.

It was believed that the alliance between RLD and SP will keep Muslims and Jats united, but now it has come to light that Jats are angry. The displeasure of the Jats came to the fore when a Muslim candidate was given a ticket from the Siwal Khas assembly in Meerut. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement